रॉयल चैलेंजर्स का साथ छोड़ेंगे किंग कोहली! पीटरसन ने दी यह सलाह
पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने किंग कोहली को सलाह दी है कि अब समय आ गया है जब उन्हें आरसीबी का साथ छोड़ देना चाहिए।
नई दिल्ली। सुप्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल- 2023 सीजन में भी रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने का ख्वाब टीम की गुजरात टाइटंस के हाथों हुई छह विकेट से हार के बाद टूट गया है। गुजरात टाइटंस के हाथों रविवार की रात खेले गए करो या मरो के मुकाबले में आई पी एल 2023 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने की वजह से आरसीबी बाहर हो गई है। आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने किंग कोहली को सलाह दी है कि अब समय आ गया है जब उन्हें आरसीबी का साथ छोड़ देना चाहिए।
सोमवार को अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल- 2023 टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लिखा है कि किंग विराट कोहली के लिए अब अपनी कैपिटल सिटी का रुख करने का समय आ गया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने सलाह दी है कि किंग कोहली को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ छोड़ देना चाहिए और किंग कोहली को आई पी एल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से ही की थी। वैसे दिल्ली डेयरडेविल्स के पास आईपीएल 2008 के दौरान विराट कोहली को खरीदने का समय था लेकिन उस समय फ्रेंचाइजी ऐसा करने से चूक गई थी।