केविन पीटरसन ने खुलेआम जग जाहिर की टीम इंडिया से जुड़ने की इच्छा
ऐसे हालातों में टीम इंडिया के बैटिंग कोच को बदलने की अटकलें तेजी के साथ चल रही है।;
नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने खुलेआम टीम इंडिया से जुड़ने की इच्छा जग जाहिर करते हुए कहा है कि वह टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच बनने के लिए तैयार है।
बृहस्पतिवार को इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन टीम इंडिया के नए कोच के रूप में भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की इच्छा का खुलेआम ऐलान किया है।
सोशल मीडिया एक्स पर टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच की तलाश को लेकर की गई एक पोस्ट के जवाब में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लिखा है available उपलब्ध।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बोलिंग में पूरी तरह से जसप्रीत सिंह बमराह पर डिपेंड रहा है, जबकि बैटिंग में यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम इंडिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा है।
ऐसे हालातों में टीम इंडिया के बैटिंग कोच को बदलने की अटकलें तेजी के साथ चल रही है।