मैदान में उतरने से पहले ही जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर

आरंभ होने जा रही एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है।;

Update: 2023-01-09 11:03 GMT

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ आरंभ होने जा रही एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरने से पहले ही एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम को उस समय जोरदार झटका सहन करने को मजबूर होना पड़ा है जब अगले दिनों श्रीलंका के खिलाफ आरंभ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। फिटनेस संबंधी कारणों की वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन एकदिवसीय मुकाबलों की श्रंखला से जसप्रीत बुमराह को बाहर होना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि जसप्रीत बुमराह को पिछले हफ्ते ही भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के साथ जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। इस वजह से जसप्रीत बुमराह को फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ आरंभ हो रही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से बाहर रखा गया है। 29 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले साल के सितंबर महीने के आखिर से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News