विराट वापसी पर टिकी भारतीय उम्मीदें

कानपुर में पहला टेस्ट कम रौशनी के चलते ड्रा हो जाने के बाद भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की तमाम उम्मीदें कप्तान विराट कोहली की वापसी पर टिक गयी हैं जो हां शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उतरेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे;

Update: 2021-12-02 07:31 GMT

मुंबई। कानपुर में पहला टेस्ट कम रौशनी के चलते ड्रा हो जाने के बाद भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की तमाम उम्मीदें कप्तान विराट कोहली की वापसी पर टिक गयी हैं जो हां शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उतरेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे।

विराट को कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट और उससे पहले टी 20 सीरीज में आराम दिया गया था। कानपुर टेस्ट अंतिम क्षणों में खराब रौशनी के चलते ड्रा रहा था हालांकि भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। दूसरा और अंतिम टेस्ट शुरू होने जा रहा है और भारत को सीरीज जीतने के लिए दूसरे टेस्ट को कब्जाना होगा। विराट को न्यूज़ीलैंड से पिछली कई पराजयों का हिसाब किताब भी चुकाना है।

टी 20 विश्व कप के ग्रुप मैच में मिली हार और उससे पहले जून में इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड से मिली हार के जख्म अब भी ताजा होंगे। विराट को इन पराजयों का हिसाब किताब एक साथ चुकाना होगा।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के लिए विराट की वापसी किसी बड़े सिरदर्द से कम नहीं होगी। द्रविड़ को देखना होगा कि विराट की जगह के लिए उन्हें किस खिलाड़ी को बाहर करना होगा। कानपुर में श्रेयस अय्यर ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की है।

विराट की जगह बनाने के लिए पिछले कुछ समय से लगभग फ्लॉप चल रहे अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक को बाहर जाना होगा। हालांकि रहाणे ने कानपुर में भारत की कप्तानी संभाली थी लेकिन बल्ले से रहाणे ने एक बार फिर निराश किया था। लेकिन द्रविड़ का मैच के बाद यह कहना कि रहाणे को फॉर्म में वापसी के लिए मात्र एक पारी की जरूरत है , उन्हें हौसला दे सकता है। लेकिन विराट के लिए एक खिलाड़ी की तो बलि चढ़ेगी।





 


 


Tags:    

Similar News