भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच - जानिए द्रविड़ की जगह कौन
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर होंगे।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। बीबीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी ।
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था । इसी कड़ी में भारतीय टीम के नए क्रिकेट हेड कोच को लेकर तलाश की जा रही थी। आज बीबीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर होंगे।
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और 2007 में जीते T20 वर्ल्ड कप और 2011 की वनडे विश्व कप की विजेता भारतीय टीम का भी गौतम गंभीर हिस्सा रहे थे। बीसीआई के सचिव जय शाह ने नए हेड कोच का ऐलान करते हुए कहा कि आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम गंभीर ने इस बदलते हुए वक्त को बड़े करीब से भी देखा है। उन्होंने लिखा कि अपने पूरे करियर में कठिनाइयों का सामना करने और शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुझे भरोसा है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक सही व्यक्ति हैं।