आईसीसी का बड़ा एक्शन- श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगाया 1 साल का बैन
बड़े एक्शन के अंतर्गत श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।;
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के मामले को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
बृहस्पतिवार को आईसीसी द्वारा एंटी करप्शन कोड के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जय विक्रमा पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के चलते 1 साल का बैन लगाया गया है।
क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक प्रतिबंधित किए गए श्रीलंकाई क्रिकेटर 6 महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे। जय विक्रमा के खिलाफ की गई प्रतिबंध की यह कार्यवाही आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के बाद की गई है।
प्रवीण जय विक्रमा ने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 के उल्लंघन की बात स्वीकार की है।