हेड कॉन्स्टेबल के बेटे ने किया नाम रोशन- वॉलीवाल कैम्प में हुआ चयन

मुज़फ्फरनगर थाना सिविल लाइन में तैनात हैड कॉन्स्टेबल टेकचंद सिरोही बेटे देवांश की क़ामयाबी से गौरवांवित महसूस कर रहे है;

Update: 2021-12-13 04:55 GMT

मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन में तैनात हैड कॉन्स्टेबल टेकचंद सिरोही बेटे देवांश की क़ामयाबी के एक और कदम से गौरवांवित महसूस कर रहे है। इस ख़ुशख़बरी मिलने के बाद उनका परिवार बेहद ख़ुश है। हरियाणा के पंचकूला में होने जा रहे खेलो इंडिया नेशनल वॉलीवाल कैम्प में उनके बेटे का चयन किया गया है अगर वो इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा देते है तो वो जिला का ही नही देश-प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।

गत दिनों कानपुर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया नेशनल वॉलीबॉल कैंप के लिए ट्रायल सफल हुआ था। इस ट्रायल में जनपद के दो वॉलीबॉल खिलाड़ी देवांश व अंशुल का चयन खेलो इंडिया नेशनल वालीबॉल कैंप के लिए किया गया है। यह कैंप 10 दिसंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021 तक हरियाणा के पंचकूला में संपन्न होगा। सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से 9 दिसंबर 2021 को पंचकूला पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। खेलो इंडिया नेशनल वालीबॉल कैंप में मुजफ्फरनगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी देवांश थाना सिविल लाइन में तैनात हैड कॉन्स्टेबल टेकचंद सिरोही के पुत्र है व इनसे अतिरिक्त एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंशुल का भी इस कैम्प के लिए चयन हो गया है। जिला संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव मुजम्मिल हुसैन ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। पंचकूला में चलने वाले वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा के आधार पर खेलो इंडिया नेशनल वॉलीवाल टीम का गठन किया जाना है।



Tags:    

Similar News