ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर हसन की पत्नी सामिया निशाने पर

फील्डिंग के दौरान कैच टपकाने वाले हसन अली के साथ उसकी पत्नी सामिया आरजू को भी निशाना बनाया जा रहा है

Update: 2021-11-12 14:06 GMT

फरीदाबाद। यूएई एवं शारजाह में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में बीते दिन पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान को मिली हार पर हाहाकार मचा हुआ है। फील्डिंग के दौरान कैच टपकाने वाले हसन अली के साथ उसकी पत्नी सामिया आरजू को भी निशाना बनाया जा रहा है। हरियाणा के नुहूं जिले के चंदैनी गांव स्थित ससुराल वालों ने बेटी सामिया आरजू और दामाद हसन अली को ट्रोल करने और उन दोनों को गालियां दिए जाने को गलत बताया है।

दरअसल यूएई में खेले जा रहे वर्ल्ड टी-20 कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग करने के बाद बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कैच तमाम प्रयासों के बावजूद हसन अली से छूट गया था। बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचा दिया था। आस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान टीम को मिली हार पर हाहाकार मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कैच टपकाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली की ससुराल हरियाणा के नुहूं जनपद के चंदैनी गांव में है। हसन अली के ससुर लियाकत अली वर्ष 2011 में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर रिटायर हुए हैं। वही हसन अली की पत्नी सामिया आरजू अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं। हसन अली के ससुर लियाकत अली ने अपने दामाद और बेटी को ट्रोल किए जाने को गलत करार देते हुए कहा है कि क्रिकेट के खेल को केवल एक खेल की तरह देखना चाहिए। खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन कुछ लोग जो थोड़े अज्ञानी हैं वह इस तरह की बातें करते हैं। मैं इस पर ध्यान नहीं देता हूं। जब भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी, उस समय भी इसी तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट किया जा रहा था, जबकि मेरी नजर में भारतीय टीम पूरी तरह से मजबूत थी। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली एवं रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। कभी-कभी खिलाड़ी का मुकद्दर भी रहता है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत का लक खराब था, वहीं पाकिस्तान का लक उस दिन शत प्रतिशत साथ दे रहा था। खेल में हार-जीत लगी रहती है लेकिन खिलाड़ी और उसके परिवार को ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए।



Tags:    

Similar News