विश्वकप से बाहर हुए हार्दिक- पांड्या के स्थान इस खिलाड़ी को किया शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑलराउंडर के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।

Update: 2023-11-04 05:27 GMT

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के बीच टीम इंडिया को उस समय जोर का झटका लगा है, जब टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्वकप से अब पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑलराउंडर के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है।

शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए उनके विश्व कप से बाहर होने की जानकारी दी है।

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के चौथे मुकाबले के दौरान हुई इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या अगले मुकाबले नहीं खेल पाए थे। शनिवार को बीसीसीआई की ओर से अब हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 15 खिलाड़ियों में शामिल किया है।

उधर आईसीसी ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम इंडिया के रिप्लेसमेंट को अपनी मंजूरी दे दी है। हार्दिक पांड्या को यह इंजरी उस समय हुई थी, जब पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए स्टेट ड्राइव रोकते हुए वह घायल हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News