हार्दिक पांड्या पर लगा बैन- नहीं खेल पाएंगे IPL 2025 का पहला मैच

इसके अलावा हार्दिक पांड्या के ऊपर लाखों रुपए का जुर्माना भी बीसीसीआई द्वारा ठोंका गया है।

Update: 2024-05-18 08:19 GMT

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या को कहीं से भी रास आई नजर नहीं आई है। आईपीएल 2024 में सबसे फिसड्डी रही मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से की गई और कार्यवाही के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है। धीमी गति से ओवर फेंकने की वजह से लगाए गए इस प्रतिबंध के अंतर्गत हार्दिक पांड्या 2025 में होने वाले आईपीएल का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के ऊपर लाखों रुपए का जुर्माना भी बीसीसीआई द्वारा ठोंका गया है।

शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाने के साथ आईपीएल 2024 में फिसड्डी रही मुंबई इंडियन टीम के कप्तान पर 30 लख रुपए का जुर्माना भी ठोका गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से की गई यह कार्यवाही शुक्रवार को लखनऊ सुपर जॉइंट एस के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते लागू किया गया है। मुंबई इंडियंस की स्लो ओवर रेट की यह सीजन की तीसरी गलती है, इसकी वजह से कप्तान हार्दिक पांड्या पर वर्ष-2025 में होने वाले पहले मुकाबले पर बैन लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या पर लगाया गया यह प्रतिबंध आईपीएल- 2025 के पहले मैच में लागू होगा। क्योंकि इस सीजन में मुंबई इंडियंस का कोई मुकाबला बाकी नहीं बचा है और फिसड्डी रही टीम टॉप-4 में भी जगह बनाने में असफल रही है। हार्दिक पांड्या के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई द्वारा मोटा जुर्माना लगाया गया है।

Tags:    

Similar News