ज्यादातर वक्त मेरे लिए अच्छा होता है : हार्दिक पांड्या
T20 मैच में हार्दिक पांड्या ने ठोकी शानदार तूफानी सेंचुरी
मुंबई । भारतीय हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले करीब छह महीने से अनफिट होने के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लंदन में लोअर बैक की सर्जरी कराने के बाद फिट होकर वापस लौटने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मंगलवार को धमाकेदार शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया।
भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने अपनी आतिशी तूफानी पारी की शानदार परफॉर्मेंस के बाद कहा ~
"यह मेरे जैसे लोगों के लिए शानदार प्लैटफॉर्म है। मैं लगभग छह महीने तक खेल से दूर रहा। यह मेरा लंबे वक्त के बाद दूसरा मैच है। मेरे लिए यह एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा जिस्म इस वक्त कैसी कंडीशन में है। जिस तरह से चीजें हो रही हैं, मैं उससे खुश हूं,अगर गेंद मेरे इलाक़े में होगी तो मैं जाऊंगा और उसे मारूंगा। ज्यादातर वक्त मेरे लिए अच्छा होता है। ऐसी कोई स्ट्रेटेजी नहीं होती कि मुझे वहां जाकर मारना ही है।"
So good to be back out there on the field where I belong 😊 Your support keeps me going 🙏 pic.twitter.com/5UBjJ7HbW0
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 2, 2020
मुंबई में DY Patil T20 Cup के ग्रुप-सी के मैच में रिलायंस वन की ओर से नियंत्रक और महालेखा परीक्षक सीएजी के खिलाफ खेलते हुए हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने पहले तो 39 गेंदों पर 105 रन बनाकर आतिशी पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट भी चटकाए।
हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत उनकी टीम ने 101 रन से जीत हासिल की अपनी बमबोरमेंट विस्फोटक पारी के दौरान हार्दिक ने आठ चौके व 10 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बटोरे। उन्होंने अपना शतक 37 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की मदद से रिलायंस वन ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 252 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सीएजी की टीम 17.2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई।
हार्दिक पांड्या की इस धमाकेदार वापसी के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है।इस मैच को देखने के लिए चीफ सिलेक्टर एम एस के प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे।