UP के खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियां सिखायेंगे विदेशी कोच

इसमें उत्तराखंड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों पर विशेष ध्यान होगा।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-09-06 14:14 GMT
UP के खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियां सिखायेंगे विदेशी कोच
  • whatsapp icon

लखनऊ। एशिया के उम्दा कराटे प्रशिक्षकों में शुमार अंतर्राष्ट्रीय कोच मलेशिया की सेंसेई उमा यूपी के कराटे खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियां सिखाएंगी। इसके लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मोतीनगर, लखनऊ में 7 व 8 सितंबर को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने शुक्रवार को बताया कि इस शिविर में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चमकदार प्रदर्शन कर चुके यूपी के खिलाड़ियों को कराटे की विशेष तकनीक सिखाई जाएंगी जो उनके खेल में सुधार में सहायक होगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य यूपी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। इसमें उत्तराखंड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों पर विशेष ध्यान होगा।

एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि इस विशेष शिविर में प्रदेश के लगभग 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

Tags:    

Similar News