विनेश के समर्थन में उतरे वित्त मंत्री बोले- फोगाट पूरे देश के लिए...

क्योंकि जब भी हमारे खिलाड़ी पदक जीतते हैं तो उन्हें देश लौटने के बाद सम्मानित किया जाता है।

Update: 2024-08-15 08:52 GMT

रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के वित्त मंत्री ने ओलंपियन विनेश फोगाट के समर्थन में मैदान में उतरते हुए कहा है कि CAS ने भले ही हालातों एवं परिस्थितियों को नजरंदाज करते हुए भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल को लेकर केस खारिज कर दिया हो, लेकिन विनेश फोगाट पूरे देश एवं प्रदेश के लिए चैंपियन है।

बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोहतक पहुंचे हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा है कि भारतीय रेसलर पूरे देश एवं प्रदेश के लिए एक चैंपियन है। वह बात अलग है कि CAS द्वारा महिला पहलवान विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल को लेकर केस खारिज कर दिया है।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि हरियाणा का खेलों में सबसे अधिक योगदान रहा है, इसलिए 17 अगस्त को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मैदान पर आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के सभी ओलंपियन एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा की खेल नीति के मुताबिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मानदेय एवं नौकरी दी जाएगी। क्योंकि जब भी हमारे खिलाड़ी पदक जीतते हैं तो उन्हें देश लौटने के बाद सम्मानित किया जाता है।

Tags:    

Similar News