कुश्ती से हारी विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास का ऐलान- सिल्वर मेडल..

अलविदा कुश्ती 2001- 2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

Update: 2024-08-08 04:07 GMT

नई दिल्ली। पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम 2024 के फाइनल में डिस क्वालीफाई की गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील दायर की है जिसका फैसला आज सुनाया जाएगा।

बृहस्पतिवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स-2024 के फाइनल में डिस्क क्वालिफाइड होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

टूटे हुए दिल से कुश्ती को अलविदा कहने वाली भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। अब इससे ज्यादा ताकत नहीं रही है। अलविदा कुश्ती 2001- 2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी। 

Tags:    

Similar News