सिक्के की उछाल में इंग्लैंड बना बॉस- टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दोनों टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह आखिरी मुकाबला है।;

Update: 2025-02-12 07:54 GMT

अहमदाबाद। सिक्के की उछाल में बाॅस बने इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद भारत के खिलाफ गेंदबाजी चुनते हुए टीम इंडिया को क्रीज पर उतरने का न्योता दिया है।

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस करने के लिए मैदान पर उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोंस बटलर ने सिक्के की उछाल पर टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को मैदान पर उतरने का न्योता दिया है। इंग्लैंड के कप्तान इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीते हैं, लेकिन पहले के दोनों मुकाबले इंग्लैंड की टीम हार चुकी है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली टीम इंडिया ने सीरीज में अभी तक दो शून्य की अजेय बढ़त बना रखी है। बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में अब टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड का सूपड़ा पूरी तरह से साफ करने पर होगी।

उधर जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम जीत के साथ सीरीज का अंत करने की कोशिश में रहेगी। दोनों टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह आखिरी मुकाबला है।Full View

Tags:    

Similar News