जीत का अहंकार- वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रख मिशेल मार्च ने खिंचवाई फोटो

पैसा और कामयाबी भी बड़ी गजब की चीज है, जहां इसकी अहमियत होती है वहां पैसा और कामयाबी भी कई बार नहीं ठहरती है।

Update: 2023-11-20 08:38 GMT

नई दिल्ली। पैसा और कामयाबी भी बड़ी गजब की चीज है, जहां इसकी अहमियत होती है वहां पैसा और कामयाबी भी कई बार नहीं ठहरती है। यही हालत भारत को हराकर वर्ल्ड कप हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की है। जीत के अहंकार में डूबे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने मर्यादा की दीवार को तार तार करते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखते हुए अपनी फोटो खिंचवाई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद इस अहंकारी खिलाड़ी को अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वर्ल्ड कप- 2023 का रविवार की रात गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के साथ ही समापन हो चुका है। भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर छठी बार विश्व कप ट्रॉफी जीती है। जीत को लेकर इतरा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब जमीन पर अपने पांव नहीं रख रहे हैं।

अहंकार में डूबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने मर्यादा की तमाम दीवारों को तोड़ दिया है। संस्कार और सम्मान से कोसों दूर इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखकर आराम किया। जिससे अब इस क्रिकेटर के साथ साथ समूची ऑस्ट्रेलिया टीम की चारों तरफ किरकिरी हो रही है। यह क्रिकेटर अंहकारी क्रिकेटर मिचेल मार्श अब लोगों को क्रिकेट पर धब्बा दिखाई दे रहा है।

Full View

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पेट कमिंस ने सोमवार को अहंकार में डूबे हुए खिलाडी मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें यह अंहकारी खिलाड़ी वर्ल्ड कप-2023 की ट्रॉफी पर पैर रखकर अपने हाथ में ड्रिंक लिए नजर आ रहा है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस अहंकारी खिलाड़ी की इस हरकत से बुरी तरह आहत हुए हैं। जिसके चलते अब मिचेल मार्श को जमकर लताड़ा जा रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा है कि पश्चिम का विकास जरूर हुआ है लेकिन उसमें सभ्यता नाम मात्र को भी नहीं आई है। जिस ट्रॉफी को भारतीय सिर माथे पर रखते उसे यह अंहकारी खिलाड़ी अपने पैरों तले रौंद रहे हैं जिसे देखकर अफसोस तो होगा ही। लेकिन क्या कर?ें नियति के सामने कभी किसी का जोर नहीं चलता है।

Tags:    

Similar News