ईरानी कप में 36 रन बनाने वाले क्रिकेटर शार्दुल की तबीयत बिगड़ी

डॉक्टरों की निगरानी में चल रहे इलाज को लेकर गेंदबाज की हाल स्थिर होना बताई गई है।

Update: 2024-10-03 12:23 GMT

 लखनऊ। ईरानी कप- 2024 के मैच के दौरान तबीयत बिगड़ने की वजह से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को ट्रीटमेंट के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहे इलाज को लेकर गेंदबाज की हाल स्थिर होना बताई गई है। 

Full View


बृहस्पतिवार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को तबीयत बिगड़ने की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राजधानी में खेले जा रहे ईरानी कप-2024 के मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे शार्दुल ठाकुर ने 59 गेंद पर 36 रन बनाए थे।

 बुधवार को उन्हें तेज बुखार आया, जिसके चलते बीती रात उनकी हालत बिगड़ गई। मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराएं गए शार्दुल ठाकुर का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

 फिलहाल उनकी हालत स्थिर होना बताई गई है।

Similar News