अंग्रेजी शासनकाल में बना था कलेक्ट्रेट भवन- गिराने के आदेश

कलेक्ट्रेट भवनों के ध्वस्तीकरण किये जाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।

Update: 2020-10-11 05:48 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले में कलेक्ट्रेट भवनों के नवनिर्माण कराये जाने के लिये पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण किये जाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में गोरखपुर के कलेक्ट्रेट भवनों के नवनिर्माण कराये जाने के लिये पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

गोरखपुर के कलेक्ट्रेट भवनों के नवनिर्माण कराये जाने के लिये पुराने निष्प्रयोज्य व जर्जर भवनों के पुस्तांकित मूल्य में से स्क्रैप के निस्तारण से प्राप्त धनराशि को समायोजित कर ध्वस्तीकरण की लागत की धनराशि 83.65 लाख रुपये बट्टे खाते में डाला जाना प्रस्तावित है।

ज्ञातव्य है कि जनपद गोरखपुर का कलेक्ट्रेट भवन सन 1903 एवं सन 1910 का बना हुआ है, जो काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में है।

Tags:    

Similar News