शुरू में फंसी पाक टीम को कप्तान और इफितखार ने उभारा - टारगेट 343
कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार के शतक के बलबूते पाकिस्तान की टीम ने नेपाल की टीम को 343 रन का टारगेट दिया है।
नई दिल्ली। एशिया कप के पहले मैच में शुरुआत में पाकिस्तान की टीम नेपाल के गेंदबाजों में फंसी जरूर लेकिन उसके बाद कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार के शतक के बलबूते पाकिस्तान की टीम ने नेपाल की टीम को 343 रन का टारगेट दिया है।
गौरतलब है कि आज से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। आज पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का फैसला तब गलत साबित होता दिखाई दिया जब पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक पांच रन बनाकर तथा फखर जमा 14 रन बनाकर 25 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला हालांकि 20 ओवर तक पाकिस्तान की टीम नेपाल की गेंदबाजों के दबाव में थी लेकिन कप्तान ने अपनी बेहतरीन पारी खेलते हुए पाकिस्तान को दबाव से निकाला।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंद पर 44 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से खेलने उतरे सलमान अली आगा मात्र पांच रन के स्कोर पर आउट हो चुके थे। 124 रन के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट गवा दिए थे लेकिन उसके बाद कप्तान बाबर आज़म ने इफ्तेखार के साथ मिलकर नेपाली गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 28 ओवर तक 124 रन बनाने वाली पाकिस्तान की टीम के बाबर आजम के 151 रन तथा इफ्तिखार अहमद के नाबाद 109 रन की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाकर नेपाल की टीम को 345 रन का लक्ष्य दिया है। कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 151 रन बनाकर आउट हुए कप्तान के आउट होने के बाद खेलने उतरे शादाब खान ने पहली गेंद पर चौका लगाया तथा अगली गेंद पर वह बोल्ड हो गए। नेपाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोमपाल कामी ने 10 ओवर में 85 रन देकर दो विकेट चटकाए।