इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता

कोई अंदाजा नहीं है, यह अविश्वनीय अनुभूति जैसा है। मैं इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

Update: 2020-10-16 08:54 GMT

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि वह इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।

पंजाब ने बेंगलुरु के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोकेश राहुल के नाबाद 61 रन की बदौलत आठ विकेट से मैच जीता था। टूर्नामेंट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही पंजाब को आखिरकार टूर्नामेंट में दूसरी जीत मिली।

राहुल ने कहा, "मुझे कोई अंदाजा नहीं है, यह अविश्वनीय अनुभूति जैसा है। मैं इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हमें हर हाल में जीत चाहिए थी। हम अंक तालिका में जिस स्थान पर खड़े हैं उससे कही अधिक अच्छी हमारी टीम है। इस जीत से काफी खुश हूं। एक टीम के नाते हम हार से काफी निराश थे। हमारे पास कौशल है लेकिन बड़े मौकों पर हम इसे भुना नहीं पाए। टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें यह मैच जीतना था जिससे टीम में भरोसा बढ़े। यह मेरा कप्तान के रुप में पहला आईपीएल है और मैं हमेंशा जीत के बारे में सोचता हूं। मैं अपने निजी प्रदर्शन पर ज्यादा नहीं सोचता। क्रिस गेल पिछले कुछ सप्ताह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे लेकिन 41 वर्ष की उम्र में भी उन्हें रन बनाने की भूख है।"

कप्तान ने कहा, "गेल पहले दिन से ही खेलना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग की थी। उनको नहीं खेलाने का फैसला हमारे लिए कठिन रहता था। लेकिन यह जरुरी है कि उनमें रन बनाने की भूख बनी रहे। जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं वह खतरनाक हो जाते हैं।"

Tags:    

Similar News