मेजर ध्यानचंद स्मृति में हुई शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
मेजर ध्यानचंद स्मृति में शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का जनपद के बहादुरपुर कम्पोजिट विद्यालय में आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आज शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की ब्लॉक स्तरीय शिक्षक खेल प्रतियोगिता 2022 का मुजफ्फरनगर जनपद के बहादुरपुर कम्पोजिट विद्यालय में आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मुजफ्फरनगर सदर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बहादुरपुर में शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की ब्लॉक स्तरीय शिक्षक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नेहा शर्मा खंड विकास अधिकारी, ध्यान चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादरपुर ग्राम प्रधानपति भगत सिंह व रामेश्वर प्रधान ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए शुभम शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि बीडीओ नेहा शर्मा द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, हरियाणवी लोक नृत्य एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। बीएसए शुभम शुक्ला एंव बीडीओ डॉक्टर नेहा शर्मा एवं बीईओ ध्यान चंद्र द्वारा महिला शिक्षकों की 100 मीटर की दौड़ का प्रारंभ कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का संचालन ममता माधुरी एवं नाथीराम एआरपी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए एवं विशिष्ट अतिथि बीडीओ द्वारा 100, 200, 400 व 1600 मीटर दौड़ के विजयी प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में दौड़, बैडमिंटन, वालीबाल एवं कबड्डी आदि खेलों का निष्पक्ष तरीके से निर्णय किया गया। इस आयोजन में 100 मीटर की दौड़ पुरुष में प्रथम स्थान पर सहायक अध्यापक बल्लूपुरा अनुज कुमार तो दुसरे स्थान पर जितेंद्र कुमार बागोवाली एवं 100 मीटर की महिला दौड़ में प्रतिभा चंदेल तिगरी प्रथम स्थान पर तो गरिमा बिलासपुर दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह 200 मीटर की पुरुष दौड़ में अवनीश कुमार धंधेडा प्रथम तो जितेंद्र कुमार बागोवाली द्वितीय स्थान पर, 200 मीटर महिला दौड़ में संगीता सिंह धंधेडा प्रथम स्थान तो गरिमा बिलासपुर दूसरे स्थान पर रही । इसी तरह 400 मीटर की पुलिस दौड़ में आशुतोष बढ़ेड़ी पहले स्थान पर तो आकाश बालियान कुकड़ा दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर की महिला दौड़ में संगीता धधेडा पहले तो प्रतिभा चंदेल तिगरी दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह 1600 मीटर की पुरुष दौड़ में विनोद कुमार स्नेही बिलासपुर पहले तो मोहन कुमार धधेडा दूसरे स्थान पर रहे। इसी के समकक्ष महिला दौड़ में संगीता धधेडा पहले तो पूनम सैनी निराना दूसरे स्थान पर रही।
इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा सभी खेल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षकों को खेल भावना से खेलने के निर्देश दिए। बीएसए ने इस कार्यक्रम के आयोजकों सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष रूप से खेलो को संपादित करने के लिए प्रेरित किया। विकासखंड सदर के बीईओ ध्यान चंद्र द्वारा सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाओं व खेल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल आयोजकों ग्राम प्रधान बहादरपुर एवं खेड़ी विरान का आभार जताया गया और मुख्य अतिथि बीएसए शुभम शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर कुसुम प्रधानाध्यापक, अंजलि प्रधानाध्यापक, भगत सिंह ग्राम प्रधान बहादुरपुर, रामेश्वर ग्राम प्रधान खेड़ीवीरान, बालेंद्र कुमार, संजय शर्मा, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, संजीव वर्मा, राजेश्वर प्रसाद, दिवाकर शर्मा, अरशद अली, रियाजुल हसन, रईसुद्दीन राणा, रामधन गुप्ता, महबूब अली, राजश्री शर्मा, अलका रंजन, प्रवीण शर्मा, संध्या रानी, दीपक सिंघल शशि अरोरा , प्रवीण वर्मा, निखिल कुमार, भानु कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।