बर्थडे बॉय कोहली ने खेली विराट पारी - लगाया शानदार शतक

बर्थडे बॉय विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकार्ड की बराबरी कर ली;

Update: 2023-11-05 12:18 GMT

नई दिल्ली। विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारत की टीम को आज उसके बर्थडे बॉय विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया का स्कोर 326 रन कर दिया है।

गौरतलब है कि विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम से है। टीम इंडिया पहले ही विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है । आज भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है।

जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत की पारी को संभाला और वह क्रीज पर लगातार डटे रहे। अपने जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने 119 गेंद पर शानदार 100 रन बनाए। इस पारी में विराट ने 10 चौके लगाए।  विराट कोहली ने अपने शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

Tags:    

Similar News