चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोर का झटका- टीम में शामिल खिलाड़ी का अचानक...
जबकि कप्तान पेट कमीज और जोश हेजलवुड के भी खेलने की संभावना नहीं के बराबर है।;
नई दिल्ली। इसी महीने की 12 फरवरी से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी ने अचानक वनडे से संन्यास का एलान करते हुए चैंपियन ट्रॉफी से पहले अपनी टीम को जोर का झटका दिया है। उधर कप्तान के भी खेलने की संभावना बेहद कम है।
बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से सन्यास का एलान करते हुए तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की है। अचानक वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान करने वाले मार्कस स्टोइनिस को इसी महीने की 12 से 14 फरवरी तक खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।
अचानक लिए गए संन्यास के बाद अब स्टोइनिश चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं पड़ेंगे, लेकिन उनके संन्यास से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। जबकि कप्तान पेट कमीज और जोश हेजलवुड के भी खेलने की संभावना नहीं के बराबर है।