BCCI ने IPL के लिए किया- ECB से टेस्ट सीरीज शेड्यूल में बदलाव का आग्रह

बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 सीजन को पूरा करने के लिए ईसीबी से टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का आग्रह किया है।

Update: 2021-05-22 13:03 GMT

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना महामारी से बाधित आईपीएल 2021 सीजन को पूरा करने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का आग्रह किया है। बीसीसीआई ने ईसीबी से या तो सीरीज को एक हफ्ता पहले शुरू करने या एक हफ्ता पहले खत्म करने का अनुरोध किया है, हालांकि उधर ईसीबी ने बीसीसीआई से अगस्त-सितंबर में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक आग्रह प्राप्त करने से इंकार किया है।

ईसीबी के मुताबिक श्रृंखला के सभी मैच अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही खेले जाएंगे। मूल रूप से यह सीरीज चार अगस्त को शुरू होनी है और 14 सितंबर को खत्म, लेकिन यहां बीसीसीआई सितंबर में एक हफ्ता पहले सीरीज खत्म होने देने पर जोर दे रहा है। समझा जाता है क बीसीसीआई के इस रवैये के पीछे सितंबर में आईपीएल के शेष सत्र को पूरा करने के लिए एक लंबी खिड़की रखना है, जिसे आईपीएल बायो-बबल के दौरान खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बढ़ते संक्रमण मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था।

वहीं अगर टेस्ट सीरीज सात सितंबर के आसपास खत्म होती है तो इससे बीसीसीआई को आईपीएल के शेष 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन सप्ताह का समय मिल जाएगा और बोर्ड इस सत्र को पूरा करने के लिए इतना ही समय देख रहा है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय टीमों को टी-20 विश्व कप के लिए एकजुट होने का समय मिल जाएगा, जो अक्टूबर के मध्य से 14 नवंबर तक चलेगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News