किसानों का हौसला बढ़ाने साइकिल पर निकली गोल्ड मेडलिस्ट बलजीत
18 वर्षीय गोल्ड मेडल साइकलिस्ट बलजीत खटकड़ अंडर-17 और 19 में पंजाब के लिए कई साइकलिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
जींद। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने बलजीत कौर पंजाब से दिल्ली के लिए साइकल पर निकली हैं।
18 वर्षीय गोल्ड मेडल साइकलिस्ट बलजीत खटकड़ टोला प्लाजा से होकर निकलीं। बलजीत अंडर-17 और 19 में पंजाब के लिए कई साइकलिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वह पंजाब के संगरूर से निकल कर जींद के रास्ते 300 किलोमीटर का सफर साइकल पर ही तय कर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेगी। जींद में पहुंचते ही बलजीत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रही बलजीत कौर ने कहा,"लोगों को दिखाना है कि हम साइकिल तो क्या दौड़ कर भी किसान आंदोलन में भाग ले सकते हैं।"
वह करीब एक हफ्ते तक बॉर्डर पर किसानों के साथ डटेंगी।