बाबर के चाचा की दिलई इच्छा- विश्वकप के अगले मैच भी हारे पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के चाचा की दिलई इच्छा है कि उनके देश की टीम विश्व कप 2023 के बाकी बचे मैच भी...
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के चाचा की दिलई इच्छा है कि उनके देश की टीम विश्व कप 2023 के बाकी बचे मैच भी हार जाए। पाकिस्तान की सबसे ज्यादा आलोचना अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 8 विकेट की हार को लेकर हो रही है।
भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप- 2023 में पाकिस्तान की टीम को मिली लगातार तीन हार से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। तीनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों की चारों तरफ आलोचना हो रही है।
इस बीच जले पर नमक छिड़कते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के चाचा एवं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कामरान अकमल ने तो अब यहां तक कह दिया है कि उनके देश की टीम विश्व कप के बाकी बचे मैच भी हार जाए ताकि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आगे चलकर बेहतर हो सके।
इसके पीछे का कारण बताते हुए कामरान अकमल ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की क्रिकेट को बेहतर करना है तो उनके देश की टीम अगले किसी भी मैचों को भी ना जीते और अंतिम चार में भी उसकी एंट्री नहीं हो।
इस पर बातचीत कर रहे एंकर ने जब उनसे पूछा कि क्या आप पाकिस्तान की टीम को जीते हुए नहीं देखना चाहते हैं? तो इसके जवाब में कामरान अकमल ने कहा कि मैं जीते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए इस समय तो यही सही होगा कि टीम अगले मैच हारे। जिससे टीम में बदलाव किए जाएं। क्योंकि जीतने पर फिर से टीम का यही हाल होगा।