दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया घुटने टेक 91 रन पर हुई ढेर-अश्विन जडेजा हीरो
। भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में एक जीरो की बढ़त बना ली है।
नागपुर। भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए केवल 91 रनों पर ढेर हो गई है। भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में एक जीरो की बढ़त बना ली है।
नागपुर के जामया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 91 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।
इससे पहले भारत की पहली पारी 400 रन बनाकर समाप्त हुई थी। ऐसे में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम को दोबारा से क्रीज पर उतारने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 223 रनों की इस बढ़त को समाप्त करते हुए आगे रन बनाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम केवल 91 रन की बना सकी।
कंगारू टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रनों का योगदान दिया है। मार्नेस लाबूशाने 17 रनों का योगदान ही दे सके हैं। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10- 10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी एवं रविंद्र जडेजा दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। अक्षर पटेल एक खिलाड़ी को आउट करने में कामयाब रहे।