ऑस्ट्रेलिया को मिली 82 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 267 रन पर आल आउट कर दिया।

Update: 2021-12-27 07:55 GMT

मेलबोर्न। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 267 रन पर आल आउट कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 82 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया ने कल के एक विकेट खोकर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। मार्कस हैरिस ने 20 रन और नाईट वॉचमैन नाथन लियोन ने शून्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लियोन 10 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन एक ,स्टीवन स्मिथ 16, ट्रेविस हेड 27, कैमरून ग्रीन 17 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर आउट हुए। हैरिस 189 गेंदों में सात चौकों के सहारे 76 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 180 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 32 गेंदों में 21 और मिशेल स्टार्क ने 37 गेंदों में 24 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 82 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 33 रन पर चार विकेट झटके जबकि रॉबिन्सन और मार्क वुड को दो-दो विकेट मिले।



Tags:    

Similar News