एशिया कप - पाकिस्तान ने बनाये 147 रन तो भुवनेश्वर ने झटके 4 विकेट
मोहम्मद रिजवान और इफ्तेखार को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय बोलरो के सामने टिक नहीं पाया।
दुबई। एशिया कप टी 20 के पहले महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। शुरुआत से ही इंडिया टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और इफ्तेखार को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय बोलरो के सामने टिक नहीं पाया।
मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्हें आवेश खान की बॉल पर हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़कर आउट किया। पाकिस्तान को पहला झटका तब लगा जब भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर अर्शदीप ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कैच लपक लिया। बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फखर जमा भी ज्यादा नहीं चल पाए। उन्हें 10 रन के स्कोर पर आवेश खान की बॉल पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैच आउट किया।
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इस इफ्तेखार की जोड़ी ने पाकिस्तान के स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया लेकिन इफ्तेखार के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम तू चल मैं आया की तर्ज पर निकल पड़ी। उसके बाद खुशदिल शाह 2, शादाब खान 10 रन, आसिफ अली 9, मोहम्मद नवाज 1 रन , नसीम शाह 0 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद दहानी और रउफ पाकिस्तान के लिए तेजी से रन बनाए। दहानी 6 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई 19.5 ओवर में पाकिस्तान की टीम टीम 147 बना पाई। भारत की ओर से भुवनेश कुमार सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट लिए इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप ने 2 और आवेश ने एक विकेट लिया।