5 जीत पूरी टीम के प्रयास का परिणाम- राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि लगातार पांच जीत पूरी टीम के प्रयास का परिणाम है।

Update: 2020-10-27 10:25 GMT

शारजाह। कोलकाता नाईट राइडर्स को आठ विकेट से हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि लगातार पांच जीत पूरी टीम के प्रयास का परिणाम है।

पंजाब ने सोमवार को आईपीएल में अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को आठ विकेट से पीटकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। पंजाब ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की।

केएल राहुल ने सोमवार को मैच जीतने के बाद कहा, "मैं और पूरी टीम बहुत खुश है। यह कुछ ऐसा है जिसे हम सब मिलकर करना चाहते थे- मैदान में जाना और सकातरात्मक क्रिकेट खेलना। हम सब को विश्वास था कि स्थति हमारे पक्ष में हो सकती है। लगातार पांच जीत, यह पूरी टीम के प्रयास का परिणाम है, यह केवल एक व्यक्ति की मेहनत नहीं है।"

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी अच्छी रही, गेंदबाजी भी अच्छी रही। हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्षेत्ररक्षण बहुत अच्छा किया। इस बात से खुश हूं कि सभी चीजें अच्छी हो रही हैं और हम दो और मैच जीत सकते हैं। अपने परिवार से दूर बबल में रहना बहुत मुश्किल है। उन्होंने (मनदीप सिंह) ने जिस तरह की हिम्मत दिखाई है उससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिस तरह से आज खेला उसे देखकर हर कोई भावुक था। मनदीप मुश्किल समय से गुजर रहे हैं(मनदीप ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खोया है)। उन्होंने टीम के लिए खेला है जिस पर उन्हें और उनके पिता को गर्व होगा।"

केएल राहुल ने कहा, "जब आपके पास कोच के रूप में अनिल कुंबले हो तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम दो लेग स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले भी यह बात उनके दिमाग में थी। वह हमेशा मुझे कहते हैं कि दूसरे हाफ या कुछ समय पर दो लेग स्पिनर सही विकल्प होते हैं।"

केएल राहुल ने कहा, "उन्होंने (कुंबले) ने स्पिनरों पर बहुत मेहनत की है। सपोर्ट स्टॉफ और सभी कोच ने खिलाड़ियों पर बहुत मेहनत की है। यह जीत पूरी टीम का प्रयास है और इसके लिए बहुत सारा श्रेय सभी कोच को जाता है।"

केएल राहुल ने प्लेयर ऑफ द मैच क्रिस गेल की तारीफ करते हुये कहा, "मैंने पिछले सात-आठ वर्षों में क्रिस गेल का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन देखा है। वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं और हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहते हैं। उन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ खेलना बहुत अच्छी बात है।"

वार्ता

Tags:    

Similar News