विश्वकप में हिस्सा लेंगे रवि और दीपक सहित 24 भारतीय पहलवान

24 भारतीय पहलवान सर्बिया के बेलग्राद में 12 दिसंबर से होने वाले कुश्ती विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।;

Update: 2020-12-03 23:45 GMT

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके रवि कुमार और दीपक पुनिया सहित 24 भारतीय पहलवान सर्बिया के बेलग्राद में 12 दिसंबर से होने वाले कुश्ती विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कुश्ती विश्वकप का आय़ोजन बेलग्राद में 12 से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण मार्च में लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा जिसमें भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे। विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए 24 पहलवान, नौ कोच, तीन सहायक स्टाफ और तीन रेफरी जाएंगे। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गयी है जिसका खर्च 90 लाख रुपये से ज्यादा होगा।

भारत ने अबतक कुश्ती में चार ओलंपिक कोटा हासिल किया है जिसमें बजरंग (पुरुष फ्री स्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पुनिया ने कोटा हासिल किया है। भारतीय पहलवानों के पास अगले साल मार्च में होने वाले एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और 29 अप्रैल से दो मई 2021 तक होने वाले विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका रहेगा।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पहलवान पुरुष फ्रीस्टाइलः रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बालियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)।

पुरुष ग्रीको रोमनः अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंदर (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।

महिला वर्गः निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी( 55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरन प्रीत कौर (72 किग्रा), किरन (76 किग्रा)।


वार्ता

Tags:    

Similar News