20 करोड़ की धोखाधड़ी मामला- पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन को ईडी का समन

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें समन भेजा गया है।

Update: 2024-10-03 11:05 GMT

 नई दिल्ली। 20 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले को लेकर पूर्व लोकसभा सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें समन भेजा गया है।

 बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 20 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले को लेकर लोकसभा सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

 हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अजहरुद्दीन के ऊपर 20 करोड रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं।

Full View

बृहस्पतिवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे अजहरुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

 प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किया नोटिस में अजहरुद्दीन को आज ही पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

 उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उप्पल पुलिस स्टेशन में पहले से दर्ज मामले को आधार बनाते हुए भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

Similar News