चैंपियंस ट्रॉफी में फरवरी की इस तारीख को होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम भी आमने-सामने होगी हालांकि भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में होगा जबकि ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीम पांच बार आमने-सामने खेली है , जिनमें से तीन बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है जबकि भारतीय टीम से दो बार पाकिस्तान की टीम ने जीता हासिल की है ।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी । ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम में शामिल है तो ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम में शामिल है । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पहुंचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच लाहौर के बजाय दुबई में खेला जाएगा।