युवाओं का हो रहा है रालोद से जुड़ाव, अनेक ने ग्रहण की सदस्यता
पार्टी मे शामिल हुए युवाओं ने पार्टी को मजबूत करने का नेताओं को भरोसा दिलाया
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक के दौरान अनेक युवाओं ने पार्टी के साथ अपना जुड़ाव दिखाते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी नेताओं की ओर से युवाओं को रालोद की नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। पार्टी मे शामिल हुए युवाओं ने पार्टी को मजबूत करने का नेताओं को भरोसा दिलाया।
रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन धर्मेंद्र तोमर द्वारा किया गया। बैठक में युवा नेता पराग चौधरी के विशेष प्रयासों से सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और रालोद को मजबूत करने का भरोसा दिया। इस दौरान रामपुरी निवासी राहुल तोमर को ब्लॉक अध्यक्ष युवा रालोद मनोनीत किया गया। युवा बैठक में रालोद ज़िलाअध्यक्ष प्रभात तोमर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की सरकार होगी जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रभात तोमर, सतबीर वर्मा, संजय राठी, धर्मेंद्र तोमर राहुल तोमर, अमित नंगली, हर्ष राठी, विदित मलिक, सुधीर भारतीय, उदयवीर मास्टर जी, बाबूराम पचेन्डा, जगपाल नेता जी, हंसराज जावला, चंद्रवीर एडवोकेट, पराग चौधरी, हिमांशु, अंकित सहरावत, जयवीर ठाकरान, विकुल राठी, राहुल तोमर ,विक्रांत शर्मा, पवन त्यागी, सुबोध, राहुल, दीपक राठी, मोहित मलिक जोंटी, सुमित पचेन्डा मोनू दतियाना, काज़ी शहिर आलम, परमजीत खेड़ी, अश्वनी, रोबिन, विपिन लाटियाँन, अंकित शामली, अमन रॉयल, अंकित कूकड़ा, आशीष, लवी गोयल, शुभम चौधरी, मोनू, अमित पंवार, सोनू शर्मा, बंटी राणा, चाहत धारीवाल, दीपक राठी, पवन चौधरी, सचिन अग्रवाल, आशु चौधरी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे ।