योगी के पांच मंत्री पूर्वांचल के चुनावी समर में ठोकेंगे ताल

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया जिले के पथरदेवा, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बांसी विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे

Update: 2022-01-30 01:51 GMT

गोरखपुर। गोरखपुर और बस्ती मंडल में उत्तर प्रदेश सरकार में पांच मंत्री इस बार भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया जिले के पथरदेवा विधान सभा से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सिध्दार्थनगर जिले के बांसी विधान सभा से, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्धिवेदी सिध्दार्थनगर जिले के इटवा से, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री जय प्रकाश निषाद देवरिया जिले के रूद्रपुर सीट से चुनाव लडेंगे।

इसी प्रकार खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री श्री राम चौहान इस बार संतकबीर नगर जिले की धनघटा सीट के बजाय गोरखपुर जिले की खजनी विधान सभा सीट से चुनाव लडेंगे। कुशीनगर जिले की पडरौना सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य भी चुनाव जीतकर प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री बनें थे हालांकि वे अब भाजपा छोडकर सपा में शामिल हो चुके हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News