भाजपा विधायक की दो टूक-बोले कोरोना नियंत्रण में योगी सरकार फेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौकरशाही के जरिए कोविड-19 पर नियंत्रण करने का प्रयोग बुरी तरह से असफल रहा है

Update: 2021-04-30 08:39 GMT

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन में बदइंतजामी पर गहरी नाराजगी और चिंता जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौकरशाही के जरिए कोविड-19 पर नियंत्रण करने का प्रयोग बुरी तरह से असफल रहा है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरशाही के माध्यम से कोविड-19 के नियंत्रण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयोग बुरी तरह से असफल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का विस्तार व्यवस्था की कमी ही माना जाएगा। क्योंकि भाजपा के मंत्री और विधायक कोविड-19 के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में हालात कुछ ऐसे बने हुए हैं कि सरकार के मंत्रियों और भाजपा विधायकोें तक को भी समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि व्यवस्थाएं जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के केंद्रित होनी चाहिए। लेकिन प्रदेश में तमाम व्यवस्थाएं नौकरशाह नियंत्रित कर रहे हैं। मुझे दुख है कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद मंत्री और विधायक दवाईयों के अभाव में मर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के बरेली जनपद की नवाबगंज विधानसभा सीट से विधायक केशर सिंह, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और औरैया सदर विधानसभा सीट से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। दिवंगत एमएलए केशर सिंह के पुत्र ने सोशल मीडिया के जरिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पर अपने पिता को आग्रह के बावजूद अस्पताल में बेड उपलब्ध नही कराने के आरोप लगाये थे।



Tags:    

Similar News