राजभर को योगी सरकार का तोहफा- मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है।;

Update: 2022-07-22 07:42 GMT

लखनऊ। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है।सियासी गलियारें में चर्चा है अखिलेश यादव से नाराज चल रहे ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए की कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मु को वोट दिया था। इसी का योगी सरकार ने उन्हें तोहफा दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में ओपी राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से गठबंधन किया था, जिसके बाद उन्हें 17 सीटें दी गई थी। इनमें से 6 सीटों पर जीत प्राप्त हुई थी। अभी तक ओपी राजभर की सिक्योरिटी में दो गनर होते थे लेकिन अब 11 सुरक्षाकर्मी होंगे।

गाजीपुर एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि शासन से लेटर मिलने के बाद ओपी राजभर को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

Tags:    

Similar News