लॉ एंड ऑर्डर संभालने में योगी सरकार विफ़ल- राम अचल राजभर
SP के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने कहा है कि CM योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था चलाने...;
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था चलाने में विफल साबित हो रहे हैं और अपराधी सड़कों पर खुलेआम खून बहा रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव राजभर रविवार को जौनपुर जिले के खेतासराय के भवनोटी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि अगर त्वरित पुलिस सक्रियता दिखाती तो ये बड़ा हादसा टल जाता ।
उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था चलाने में विफ़ल साबित हो रहे है । अपराधी सड़को पर खुले आम ख़ून बहा रहे है । बुलडोजर और इनकाउंटर अगर खौंफ होता तो कानून का राज होता ।एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार के मंत्रियों द्वारा सिर्फ़ यह कहना कि पूरी सरकार पीड़ित के साथ खड़ी है, इस से परिजनों को कोई लाभ नही होने वाला है । घर चलाने के लिए आर्थिक और नौकरी की आवश्यकता होती है । सूबे में हाहाकार मचा हुआ है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । माफ़िया डॉन खुले आम घूम रहे हैं ।
राजभर ने कहा कि यदि अपराध में पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और दलित आ जाते है तो पूरी सरकार बुलडोजर और इनकाउंटर में लग जाती है । पांच दिसम्बर को सपा सुप्रीमो द्वारा बनाया गया प्रतिनिधिमंडल यहां आ रहा है।