गोला गोकर्णनाथ में भाजपा की जीत पर योगी ने दी बधाई

गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए मतदाताओं को जीत की बधाई दी है।;

Update: 2022-11-06 11:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए मतदाताओं को जीत की बधाई दी है।

उपचुनाव में रविवार को हुयी मतगणना के बाद घोषित किये गये चुनाव परिणाम में भाजपा के उम्मीदवार अमन गिरि ने सपा के विनय तिवारी को 34 हजार से अधिक मतों से परास्त कर दिया। इस सीट से भाजपा के विधायक अरविंद गिरि के हाल ही में हुए निधन के कारण उपचुनाव कराया गया है।

योगी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, "उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई। यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है। आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो।" गौरतलब है कि उपचुनाव में विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र हैं।


Tags:    

Similar News