खेल मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे पहलवान- राकेश टिकैत भी मौजूद

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट भी पहलवानों के साथ मौके पर मौजूद है।;

Update: 2023-06-07 06:19 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने के लिए रेसलर बजरंग पूनिया एवं साक्षी मलिक पहुंचे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट भी पहलवानों के साथ मौके पर मौजूद है। पहलवानों की केंद्रीय मंत्री के साथ हो रही मुलाकात को लेकर अब भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। बुधवार को रेसलर बजरंग पुनिया एवं साक्षी मलिक के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को अग्रिम मोर्चे पर रहकर उठा रहे कुछ और पहलवानों के केंद्रीय मंत्री के आवास पर पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पहलवानों के साथ उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर बातचीत के लिए तैयार है। इससे पहले 24 जनवरी को खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद पहलवानों ने अपने आंदोलन को खत्म कर दिया था।Full View

इसी महीने की 4 जून को पहलवानों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की गई थी। इसके बाद रैसलर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने रेलवे में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बातचीत को लेकर माना जा रहा है कि पहलवानों द्वारा इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख का चुनाव एवं रेसलिंग में बेहतर माहौल बनाने की मांग को उठाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News