दगा पर टूटा कहर- क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA की छिन गई सदस्यता
दलबदल कानून के आधार पर इन विधायकों की सदस्यता तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी गई है।
शिमला। राज्यसभा के इलेक्शन में क्रॉस वोटिंग करते हुए राज्य की राजनीति में भूचाल लाने वाले कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायकों पर दगा करने का कहर टूटा है। विधानसभा स्पीकर ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी छह विधायकों की सदस्यता को खत्म कर दिया है। दलबदल कानून के आधार पर इन विधायकों की सदस्यता तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करते हुए भूचाल लाने वाले कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायकों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। पार्टी व्हिप के उल्लंघन के आरोपी सभी 6 विधायकों की विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है।
विधानसभा स्पीकर ने धर्मशाला विधानसभा सीट के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर विधानसभा सीट के विधायक राजेंद्र राणा, बदसर विधानसभा सीट के इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल स्फीति विधानसभा सीट के विधायक रवि ठाकुर, गगरेट विधानसभा सीट के विधायक चैतन्य शर्मा एवं कुटलेहर विधानसभा सीट के विधायक देवेंद्र भुट्टो की सदस्यता रद्द करते हुए कहा है कि पार्टी व्हिप के उल्लंघन की वजह से इन विधायकों पर दलबदल का प्रावधान लागू होता है।
इसी वजह से तुरंत प्रभाव से इन सभी आधा दर्जन विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है।