"असली मुद्दों" से ध्यान भटकाने नहीं दूंगा : सिद्धू
सिद्धू ने आज ट्वीट की एक श्रंखला में कहा कि हर पंजाबी व आनेे वाली पीढ़ियों से जुड़े असली मुद्दों की तरफ पंजाब को लौटना होगा
चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मित्र व पाकिस्तानी पत्रकार आरुसा आलम को लेकर उनके व कांग्रेेसी नेताओं के बीच मचे घमासान के बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि वह चाहेंगे कि पंजाब "असली मुद्दों" पर टिका रहे औैर वह इन मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ट्वीट की एक श्रंखला में कहा कि हर पंजाबी व आनेे वाली पीढ़ियों से जुड़े असली मुद्दों की तरफ पंजाब को लौटना होगा। उन्होंने कहा कि जो वित्तीय आपातकाल की स्थिति मुंह बाए खड़ी है उससे कैसे निबटा जाएगा? उन्होंने कहा, "मैं असली मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं दूंगा।"
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह आखिरी मौका है जो वास्तविक नुकसान हो रहा है उसको रोकने का। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि राज्य के सरकारी खजाने की रकम जो निजी जेबों में जा रही है, उसे कैसे सरकारी खजाने में लाया जाए। प्रदेश की समृद्धि वापस लाने की पहल कौन करेगा?
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए उन्हें कृषि कानूनों का "आर्कीटेक्ट" करार दिया।
वार्ता