अखिलेश की कार के आगे कूदी महिला- पूर्वमंत्री पुत्र पर बेटी के किडनैप का आरोप
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूदी महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूदी महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए महिला को आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। हंगामा कर रही महिला का आरोप है कि उन्नाव के सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री के बेटे ने उसकी बेटी का 2 महीने से अपहरण कर रखा है। इस मामले में कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब बेटी का अपहरण हो जाने के बाद उसकी बरामदगी के लिये दर-दर की ठोकरें खाते फिर रही महिला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उन्नाव के सपा नेता एवं पूर्व मंत्री के बेटे राजुल सिंह ने उसकी बेटी का 2 महीने से अपहरण कर रखा है। लेकिन इस मामले में पुलिस से लेकर कोई भी अधिकारी या नेता उसकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 की 8 दिसंबर को उसकी बेटी का अपहरण किया गया था। पुलिस ने पूरे मामले में अपहरण समेत एससी-एसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बावजूद भी उसकी बेटी बरामद नहीं हो सकी है। सपा मुखिया की गाड़ी के आगे महिला के आत्मदाह करने के प्रयास के बाद सक्रिय हुई उन्नाव पुलिस अब सीडीआर समेत अन्य स्थानों पर छानबीन करने में जुट गई है।