राम मंदिर का अगर निमंत्रण नहीं मिला तो भी जाएंगे अयोध्या - बोले शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं भी मिलेगा तो भी वह जाएंगे
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं भी मिलेगा तो भी वह जाएंगे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी और किस बुरी तरह से परेशान है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज अपने इटावा दौरे पर थे। अपनी विधानसभा जसवंत नगर के गांव अधियापुरा में गरीबों को कंबल वितरित करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि सपा सभी धर्म का सम्मान करती है। राम मंदिर का अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी वे लोग अयोध्या में जाएंगे । शिवपाल यादव ने कहा कि राम मंदिर अदालत के आदेश पर बन रहा है, हम भी भगवान श्री राम का सम्मान करते हैं जहां मंदिर होगा हम लोग वहां पूजा करेंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्म का सम्मान करती है। भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गौशालाएं खाली पड़ी हुई है। गोवंशों से किसान इतना दुखी है कि इतनी ठंड में भी किसान अपने खेतों पर जाकर रखवाली करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार अदानी जैसे उद्योगपतियों के कर्ज तो माफ कर रही है जबकि किसानों, गरीबों, आम जनता के खिलाफ बिजली विभाग चोरी के मुकदमे लिखकर तहसील से उनकी आरसी कटवा रहा है। उन्होंने कहा की तहसीलें उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कोई भी सरकारी अधिकारी बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है।