जिसके पास यह सीट राज्य में उसी की सरकार- चुनाव में मिथक रहा बरकरार
मतगणना के परिणामों में राज्य मंत्री दिनेश खटीक लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं;
मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए जहां कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, वही जनपद की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से जुड़ा मिथक इस बार भी पूरी तरह से बरकरार रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों की निगाह इस बात को लेकर हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर लगी हुई थी कि क्या इस बार भी इस सीट पर विजय हासिल करने वाली पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जनपद मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य मंत्री दिनेश खटीक को दोबारा से मौका देते हुए इलेक्शन लड़ने के लिए उतारा गया था। मतगणना के परिणामों में राज्य मंत्री दिनेश खटीक लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। उनकी जीत के साथ हस्तिनापुर विधानसभा सीट से जुड़ा यह मिथक इस बार भी बरकरार रहा है कि जो पार्टी हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल करती है, वहीं राजधानी लखनऊ में जाकर सत्ता के सिंहासन पर बैठती है।
राज्य मंत्री दिनेश खटीक की जीत के साथ भाजपा राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है। लिहाजा हस्तिनापुर विधानसभा सीट से जुड़ा मिथक इस बार भी टूट नहीं सका है।