इन दो नेताओं की 3 घंटे तक आपस में हुई मुलाकात तो लगने लगे ऐसे कयास

राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ भाजपा से नाराज चल रहे सांसद वरुण गांधी की तकरीबन 3 घंटे तक आपस में मुलाकात हुई

Update: 2022-03-30 08:28 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भाजपा से नाराज चल रहे सांसद वरुण गांधी की तकरीबन 3 घंटे तक आपस में मुलाकात हुई। 3 घंटे तक चली इस बैठक के बाद राजनीतिज्ञों की ओर से इसके अपने अपने हिसाब से अलग-अलग अर्थ लगाए जाने लगे हैं। जिससे राजनैतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे सांसद वरुण गांधी द्वारा मुलाकात किए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मिल रही में रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद वरुण गांधी को राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार की देर रात अपने राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था। इसी दौरान दोनों नेताओं की आपस में मुलाकात हुई। 3 घंटे तक इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत का लंबा दौर चला। दोनों नेताओं के बीच इन 3 घंटों के भीतर क्या बातचीत हुई है यह तो अभी सामने नहीं आया है ।

लेकिन राजनीति के जानकारों के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कयासों का दौर तेज हो गया है। इसकी वजह यह है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी लंबे समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और भाजपा भी उन्हें भाव देने के बजाय साइडलाइन करती हुई दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश समेत पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी को बीजेपी की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। ऐसे हालातों के बीच राज्यसभा सांसद एवं शिवसेना नेता संजय राउत के साथ सांसद वरुण गांधी की हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

सांसद वरुण गांधी से मुलाकात के बाद सांसद संजय राउत ने विपक्षी एकता की बात कही है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष को एकजुट करके खड़ा करने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News