मंच से लगवाए जय श्रीराम के नारे की कम आई आवाज तो बोले राज्यपाल..
जय श्रीराम के नारे लगवाए तो आवाज कम आने पर उन्होंने लोगों से कहा कि कौन नहीं बोल रहा है मुझे सब अच्छी तरह से दिख रहा है;
नई दिल्ली। सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे गवर्नर ने जब मंच के ऊपर से जय श्रीराम के नारे लगवाए तो आवाज कम आने पर उन्होंने लोगों से कहा कि कौन नहीं बोल रहा है यह मुझे सब अच्छी तरह से दिखाई दे रहा है।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का होना बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल लसुल्डीया भोपाल गांव में हेल्थ कैंप, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किए गए कार्यों को देखने के लिए पहुंचे थे। राज्यपाल ने इस दौरान गांव के बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।
राज्यपाल के स्वागत में गांव के सरकारी स्कूल में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। शुरुआती स्वागत एवं अभिनंदन की औपचारिकता के बाद जब राज्यपाल मंगू भाई पटेल जनसभा के मंच पर पहुंचे तो उन्होंने 2 मर्तबा जय श्रीराम के नारे लगवाए। नारों के जवाब में जब कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों की आवाज कम आई तो उन्होंने लोगों से कहा कि जनसभा के भीतर कौन जय श्रीराम नहीं बोल रहा है। यह सब मुझे यहां मंच से ही दिखाई दे रहा है।
गांव भ्रमण के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकान में हितग्राही गंगाराम को गृह प्रवेश करवाया और उनके परिजनों के साथ भोजन भी किया।