अंगूर लगे खट्टे तो शिवराज ने कही बड़ी बात- बोले मैं CM का दावेदार नहीं
विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी के बीच भारतीय जनता पार्टी को बहुमत तक ले जाने वाले निवर्तमान CM शिवराज सिंह चौहान....
भोपाल। विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी के बीच भारतीय जनता पार्टी को बहुमत तक ले जाने वाले निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बात कहते हुए कहा है कि ना तो वह पहले कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और ना ही आज सीएम के पद पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के कार्यकर्ता है और हाई कमान की ओर से जो भी काम दिया जाएगा, उसे वह पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ करेंगे।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं निर्वतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देकर इस बात पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है कि मध्य प्रदेश में आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का कौन मुख्यमंत्री होगा?
निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ना तो वह पहले कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और ना ही आज सीएम पद पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि मैं मुख्यमंत्री का दावेदार ना तो पहले कभी रहा और ना आज हूं। मैं एक साधारण कार्यकर्ता होने के नाते सदा भारतीय जनता पार्टी के काम करने में लग रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करने में हमने हमेशा गर्व और आनंद का अनुभव किया है। मध्य प्रदेश की जनता का एक बार फिर से आभार।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को दोबारा से बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर भारी रस्साकसी चल रही है। निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से बेदखल कर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के लिए कई दावेदार सक्रिय हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अपना पलड़ा हल्का देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी करते हुए यह बड़ा बयान दिया है।