हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर क्या हुआ आज - जानिए
नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे नेताओं के लिए आज फिर उनके हिस्से में इंतजार ही रह गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे नेताओं के लिए आज फिर उनके हिस्से में इंतजार ही रह गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर हुई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने पहले 20 दिसंबर तक सरकार को अधिसूचना जारी करने से रोक दिया था।
20 दिसंबर को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पहले 21 दिसंबर तो फिर 22 दिसंबर की डेट लगाई थी। आज स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इस बड़ी खबर का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज भी इस पर सुनवाई नहीं हुई, जिस कारण फिर से यह मामला टल गया है। अब देखना यह होगा कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कल सुनवाई होती है या नहीं। यह तो कल ही पता चल पाएगा।