हम नहीं चाहते देश का पीएम माफी मांगे- राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर से केंद्र सरकार हल्ला बोलते हुए कहा है कि किसान नहीं चाहते
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर से केंद्र सरकार हल्ला बोलते हुए कहा है कि किसान नहीं चाहते है कि देश के पीएम माफी मांगे। हम उनके स्वाभिमान को विदेश में बदनाम नहीं करना चाहते। अगर कोई भी फैसला किया जाएगा तो वो देश में किसानों की मर्जी से किया जाएगा। उन्होने ईमानदारी से खेत में हल चलाया है लेकिन दिल्ली की कलम ने भाव देने में बेईमानी की है।
आपको बता दे कि एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन की संपूर्ण होने के बाद अब राकेश टिकैत एमएसपी की गारंटी और कुछ अन्य मांगों के लिए भी केंद्र सरकार से समय-समय पर मांग करते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक पंचायत के दौरान ये भी कहा कि किसान एक साल के आंदोलन के बाद भी आराम कर रहे हैं यदि सरकार ने उनकी बकाया मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो उनके ट्रैक्टर फिर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। साथ ही सरकार से कहा है कि जल्द से जल्द किसान आंदोलन की रणनीति बनाए अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।